बीजापुर

मितानिनों को सिकल सेल जांच प्रशिक्षण
28-Dec-2023 9:04 PM
मितानिनों को सिकल सेल जांच प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 28 दिसम्बर। राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत जिले के चारों विकासखंडों में कार्यरत मितानिन ट्रेनरों को सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं सिकल सेल डाटा एंट्री का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीजापुर जिले को मार्च के अंत तक लगभग  55 हजार लोगों का सिकल सेल टेस्ट करने एवम ऐप में एंट्री करने का लक्ष्य  दिया गया है। जिसके परिपालन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर जिले की चार सदस्यीय टीम द्वारा चारों विकासखंडों में एक-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर मितानिन ट्रेनरों को सिकल सेल जांच एवं एंट्री करने का गुरुवार को प्रशिक्षण दिया गया है। 

इससे पूर्व गत माह जिले के चारों विकासखंडों में कार्यरत ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के कर्मचारियों, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर आदि को इसी विषय पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला सिकल सेल नोडल डॉ. समीरानंदन रेड्डी, जिला डाटा प्रबंधक संजीव कन्नम, सहायक सिकल सेल नोडल सदाशिव दुर्गम, जिला मितानिन समन्वयक दिलीप दीवान सहित अन्य  उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट