बीजापुर

हत्या व कैम्प पर हमला करने में शामिल नक्सली गिरफ्तार
18-Dec-2023 9:43 PM
हत्या व कैम्प पर हमला करने में शामिल नक्सली गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,18 दिसंबर।
रानीबोदली कैम्प पर हमला व ग्रामीण की हत्या में शामिल एक जन मिलिशिया सदस्य गट्टापल्ली से पुलिस के हत्थे चढ़ा। पकड़े गए नक्सली के विरुद्ध कुटरू थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्ययालय बीजापुर में पेश किया गया हैं। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को कुटरू थाना से सुरक्षाबल के जवानों की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर गट्टापल्ली की तरफ निकली हुई थी। इस दौरान जवानों ने गट्टापल्ली से एक जनमिलिशिया सदस्य मिच्चा लखमू (37) निवासी गट्टापल्ली को पकड़ा गया।

 पुलिस के मुताबिक लखमू 15 मार्च 2007 को कुटरू क्षेत्र के रानीबोदली कैम्प में हमला की घटना व 7 दिसम्बर 2009 को टूँगेली  निवासी माड़वी दुलगो की हत्या की घटना में शामिल था। उसके खिलाफ कुटरू थाना में 2 स्थाई वारंट लंबित हैं।  पकड़े गए नक्सली के विरुद्ध कुटरू थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट