बीजापुर

11 महीने में 54 नक्सलियों की मुठभेड़, बीमारी व अन्य कारणों से मौत
02-Dec-2023 1:19 PM
11 महीने में 54 नक्सलियों की मुठभेड़, बीमारी व अन्य कारणों से मौत

नक्सली नेता ने प्रेसनोट किया जारी 

बीजापुर, 2 दिसंबर। पिछले 11 महीनों में 54 नक्सलियों की मौत हुई है। नक्सलियों के पीएलजीए सप्ताह को लेकर नक्सली नेता समता ने प्रेस नोट जारी किया।

आज 2 दिसंबर से 8 दिसम्बर तक नक्सली पीएलजीए की 23वीं वर्षगांठ मनाएंगे। पिछले 11 महीनों में केंद्रीय कमेटी पोलित ब्यूरो मेम्बर कटकम सुदर्शन समेत 54 नक्सलियों की मुठभेड़, बीमारी व अन्य कारणों से मौत हो चुकी है। मारे गए नक्सलियों में 17 महिला नक्सली शामिल हैं।

माओवादियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी कर 11 महीनों में मारे गए नक्सलियों की जानकारी दी है। सबसे ज्यादा दंडकारण्य में 26, बिहार झारखंड में 9, तेलंगाना में 6, एमएमसी जोन में 4 ओडिशा में 5 नक्सलियों की मौत हुई है।

नक्सली नेता ने कहा-2023 के टीसीओसी के दौरान उनके संगठन ने बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। इधर नक्सलियों के पीएलजीए वर्षगांठ को लेकर पुलिस ने सभी थाना कैम्पों को अलर्ट जारी कर दिया है।
 

 


अन्य पोस्ट