बीजापुर
कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम ने लिया फार्म, 19 अक्टूबर को भरेंगे नामांकन
17-Oct-2023 4:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 17 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है। कांग्रेस ने पहले चरण के लिए अपने 30 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये हैं। बीजापुर विधानसभा क्रमांक 89 से कांग्रेस ने विक्रम मण्डावी को अपना प्रत्याशी बनाया हैं। सोमवार को विक्रम मंडावी ने अपने वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन फार्म लिया है।
नामंकन फार्म लेने के पश्चात विक्रम मण्डावी ने मीडिया से मुखातिब हो कर कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बीजापुर विधानसभा से प्रचंड बहुमत से जीत होगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष लालू राठौर,जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम सहित भारी तादात में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे