बीजापुर

कांग्रेस के बाद अब भाजपा से भी 7 दावेदारों ने टिकट के लिए ठोकी ताल
24-Aug-2023 9:59 PM
कांग्रेस के बाद अब भाजपा से भी 7 दावेदारों ने टिकट के लिए ठोकी ताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 24 अगस्त।
विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांगने भाजपा के सात स्थानीय नेताओं ने राजधानी पहुंचकर प्रदेश संगठन मंत्री को आवेदन देकर विधानसभा का टिकट मांगा हैं। इनमें पूर्व विधायक महेश गागड़ा भी शामिल हैं। 

बीजापुर विधानसभा से कांग्रेस से टिकट मांगने 7 नेताओं ने पार्टी को आवेदन दिया हैं। वहीं अब भाजपा नेताओं ने भी बीजापुर विधानसभा से चुनाव लडऩे पार्टी आला कमान से टिकट मांगने दावेदारी की हैं। 

गुरुवार को बीजापुर से रायपुर पहुंचे भाजपा के सात नेताओं ने प्रदेश संगठन मंत्री को आवेदन देकर विधानसभा चुनाव लडऩे की मंशा जाहिर की हैं। इनमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष, किसान मोर्चा के दंतेवाड़ा प्रभारी व 4 बार के सरपंच जग्गू राम तेलामी, एसटी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पार्षद नंदकिशोर राणा, महिला मोर्चा की महामंत्री व 2 बार की जिला पंचायत सदस्य जानकी कोरसा, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व बेंगलूर सरपंच सुकमन कश्यप, भाजपा जिला मंत्री व पूर्व महामंत्री पुरुषोत्तम शाह, किसान मोर्चा महामंत्री राममूर्ति कक्केम, एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष जिलाराम राणा व पूर्व मंत्री व बीजापुर के पूर्व विधायक महेश गागड़ा शामिल हैं। ये सभी दावेदार राजधानी पहुंच कर प्रदेश संगठन मंत्री से मिलकर अपनी दावेदारी पेश की है। 

भाजपा नेता व टिकट के अहम दावेदार नंदकिशोर राणा ने बताया कि बीजापुर विधानसभा से टिकट के सभी सात दावेदार रायपुर पहुंचकर प्रदेश संगठन मंत्री के समक्ष विधिवत रूप से टिकट मांगने के लिए आवेदन दिया है।


अन्य पोस्ट