बीजापुर

पुलिस पर गांव में घर घुसकर ग्रामीणों को मारने का आरोप
02-Jul-2023 9:31 PM
पुलिस पर गांव में घर घुसकर ग्रामीणों को मारने का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायपुर, 2 जुलाई।
बीजापुर जिले के एक गांव में घुसकर 7-8 ग्रामीणों को पुलिस द्वारा मारने का मामला सामने आया है। 

दंतेवाड़ा की एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता मडक़म हिड़मे ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि 29 जून को दिन दहाड़े बीजापुर पुलिस ने वेल्लम नेन्ड्रा गांव में  घुसकर 7-8 ग्रामीणों को मारा है, इनमें महिलाएं भी शामिल हैं, वे सभी डरी हुई हैं। उन्होंने थाने में भी शिकायत नहीं की है।

सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि उनके पास वेल्लम नेन्ड्रा गांव की महिलाओं ने मोबाइल से इस घटना की जानकारी दी। 

उसने यह भी बताया कि वर्ष 16-17 में इसी गांव में महिला से पुलिस ने रेप किया था। इसकी शिकायत पर हाईकोर्ट में केस चल रहा था और वह केस खारिज हो गया है। इसके बाद पुलिस ने जाकर गांव की महिलाओं को मारा है।

इस संबंध में बीजापुर एसपी अंजनेय वाष्र्णेय  से मोबाइल से संपर्क करने पर नेटवर्क कवरेज से बाहर होने के कारण संपर्क नहीं हो पाया।


अन्य पोस्ट