बीजापुर

तेलंगाना ले जाते सागौन चिरान सहित दो आरोपी पकड़ाए, शिक्षक फरार
02-Jul-2023 9:00 PM
तेलंगाना ले जाते सागौन चिरान सहित दो आरोपी पकड़ाए, शिक्षक फरार

 लिंगापुर से 114 सागौन फारा बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 2 जुलाई।
जिले के अंतिम छोर पर बसे भोपालपटनम वन परिक्षेत्र इलाके से अवैध सागौन चिरान लकड़ी पकड़ी गई हैं। इस अंतरराज्यीय  तस्करी में शामिल दो सागौन तस्करों को वन अमले ने पकड़ा है, वहीं इस तस्करी के खेल में शामिल एक शिक्षक फरार हो गया है। दूसरी तरफ मुखबिर की सूचना पर भोपालपटनम वन अमले ने लिंगापुर से 114 सागौन फारा बरामद किया है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात तारलागुड़ा रोड पर स्थित चावल गोदाम के पास से वन अमले ने सागौन की अन्तरराज्यीय तस्करी करते दो आरोपियों सहित सागौन चिरान पकड़ा। 
बताया गया है कि तस्कर पिकअप में एक गोपनीय संदूक बनाकर उसमें सागौन चिरान भरकर बार्डर पार करते थे। शनिवार की रात भी तस्कर वैसे ही सागौन पार करने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही वन अमले ने आरोपियों को दबोच लिया।

 बताया गया है कि पकड़े गये आरोपी तेलंगाना से यहां छोटे-मोटे कारोबार करने आते हंै। कारोबार करने के बाद वापस जाते समय सागौन ले जाते हंै और तेलंगाना में ज्यादा दामों में बेच देते हैं। बताया गया है कि इस तस्करी के खेल में एक शिक्षक भी शामिल है, जो मौका पाकर फरार हो गया है। 

भोपालपटनम वन परिक्षेत्र अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार की देर रात वन अमले ने यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया सागौन चिरान 0.9 घनमीटर है, जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख रुपये के करीब है। 

रेंजर सिंह ने बताया कि फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ चल रही है। उन्होंने बताया कि इस तस्करी में शामिल एक शिक्षक भी है, जो फरार हो गया हैं। उसे तलाश की जा रही। 

वहीं दूसरे मामले में भोपालपटनम परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लिंगापुर से वन अमले ने 114 नग सागौन फारा बरामद किया है। 

रेंजर पुष्पेंद्र सिंह के मुताबिक उन्हें मुखबिर की सूचना पर रविवार की दोपहर वन अमले ने यहां से 12 किलो मीटर दूर लिंगापुर पहुंचकर वहां पुराने सोसाइटी भवन में रखा 114 नग सागौन फारा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 2 लाख रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि यह सागौन का फारा किसका था, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।


अन्य पोस्ट