बीजापुर

हड़ताल के 25वें दिन पटवारियों ने जलाई एस्मा आदेश की प्रतियां
08-Jun-2023 6:30 PM
हड़ताल के 25वें दिन पटवारियों ने जलाई एस्मा आदेश की प्रतियां

आंदोलन को धार देने आमरण अनशन, भूख हड़ताल व सीएम हाउस घेरने की बन रही रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 8 जून। राज्य सरकार द्वारा एस्मा कानून लगाए जाने से नाराज पटवारियों ने हड़ताल के 25वें दिन सरकार के एस्मा आदेश की प्रतियों को जलाकर जमकर नारेबाजी की। हड़ताल को धार देने के लिए अब पटवारी आने वाले दिनों में आमरण अनशन, भूख हड़ताल व सीएम हाउस घेरने की तैयारी कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतीय आह्वान पर जिला पटवारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। पटवारियों की हड़ताल के समर्थन में बहुत से संगठनों ने अपना समर्थन देकर उनकी मांगों को वाजिब करार दिया है।

जिले के भोपालपटनम, उसूर, भैरमगढ़ व बीजापुर ब्लॉक मुख्यालय में पिछले 25 दिनों से 70 पटवारी हड़ताल पर हंै। पटवारियों के हड़ताल में चले जाने से जाति आय, निवास, खाद बीज ऋ ण, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, रजिस्ट्री व प्रशासनिक काम अटक गए हैं। पटवारी प्रशासन की महत्वपूर्ण कड़ी है और इनके लंबे समय से हड़ताल पर होने से लोगों को राजस्व मामलों के कार्यों के लिए उन्हें दो-चार होना पड़ रहा है।

 इधर, हड़ताल के 25वें दिन पटवारियों ने चारों ब्लॉकों में सरकार द्वारा लगाए गए एस्मा की प्रतियों को जलाकर विरोध दर्ज कराया गया। बीजापुर के पटवारी बीरा राजा बाबू ने बताया कि शासन प्रशासन की तानाशाही रवैया का विरोध करते हुए एस्मा की प्रतियां जलाई गई।

उन्होंने बताया कि आंदोलन को आगे धार देने के लिए आगामी दिनों में आमरण अनसन, भूख हड़ताल व सीएम हाउस घेराव की तैयारी चल रही है, लेकिन अभी तारीख और दिन तय नहीं किया गया है। प्रांतीय निर्देश का इंतजार है। बीरा राजा बाबू ने बताया कि उनका अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट