बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपट्टनम/बीजापुर, 22 मई। युवाओं को सही दिशा देने और विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के उद्देश्य से गठित की गई राजीव युवा मितान क्लब की ब्लॉक स्तरीय बैठक आवापल्ली में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।
सोमवार को ब्लॉक आवापल्ली के जनपद पंचायत कार्यालय के सभागार में राजीव युवा मितान क्लब की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला पंचायत उपाध्यक्ष व प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव कमलेश कारम के मुख्य आतिथ्य में, जनपद अध्यक्ष व महिला युवती मितान क्लब की जिलाध्यक्ष अनीता तेलम की अध्यक्षता में व युवा मितान क्लब के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह की मौजूदगी में हुई।
बैठक में बतौर मुख्यातिथि रहे प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव व जिला पंचायत के उपाध्यक्ष कमलेश कारम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मितान का क्लब गठन सीएम भूपेश बघेल की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का उद्देश्य युवा शक्ति को सही दिशा देने और विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए ही राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि क्लब के माध्यम से युवा शासन की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग कर रहे हैं। शिक्षा व खेल के माध्यम से स्वस्थ्य समाज की स्थापना में सहभागी बनने का अवसर सीएम भूपेश बघेल ने युवाओं को दिया है।
बैठक में महिला युवती मितान क्लब की अध्यक्ष व युवा मितान क्लब के जिलाध्यक्ष ने भी युवाओं के बीच अपने-अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही अन्य विषयों पर भी चर्चा कर युवाओं को टिप्स दी गई।
इस अवसर पर जनपद पंचायत के सीईओ प्रभाकर चन्द्राकर, शंकर खटबिना, विनोद तालुकदार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।