बीजापुर

सीएम ने किसानों को दी बड़ी सौगात, विधायक मंडावी ने कहा- यह घोषणा ऐतिहासिक
24-Mar-2023 9:07 PM
सीएम ने किसानों को दी बड़ी सौगात, विधायक मंडावी ने  कहा- यह घोषणा ऐतिहासिक

प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की सीएम की घोषणा 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 24 मार्च।
क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने बयान जारी कर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बीजापुर जि़ले के किसानों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए आने वाले खऱीफ़ वर्ष में 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खऱीदी की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा को ‘ऐतिहासिक घोषणा’ कहा है जो कि किसानों के लिए एक बड़ी सौग़ात है। इस घोषणा से बीजापुर जि़ले के किसानों में खुशी की लहर है। 

उन्होंने अपने जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खऱीदी से किसान आर्थिक रूप से और अधिक संपन्न होंगे और किसानों को आर्थिक मज़बूती मिलेगी। कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों, अनुसूचित जातियों, जनजातियों, पिछड़े वर्गों, छोटे व्यापारियों, गऱीबों, युवाओं, महिलाओं सहित सभी वर्गों के विकास के लिये काम कर रही है। विधायक मंडावी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के आने वाले खऱीफ़ वर्ष के लिए समर्थन मूल्य पर 2800  रुपये प्रति क्विंटल धान खऱीदी की घोषणा से यह साबित होता है कि कांग्रेस पार्टी ही किसानों की सच्ची हितैषी है। 

उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी है जिन्होंने पिछले पंद्रह वर्षों तक धान के समर्थन मूल्य और बोनस के नाम पर प्रदेश के किसानों को केवल ठगा है।


अन्य पोस्ट