बीजापुर

वॉलीबॉल स्पर्धा: चिंताकोंटा तेलंगाना विजेता, 64 टीमों ने लिया हिस्सा
17-Feb-2023 5:12 PM
वॉलीबॉल स्पर्धा: चिंताकोंटा तेलंगाना विजेता, 64 टीमों ने लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 17 फरवरी।
जिले के भोपालपटनम ब्लॉक के मेटलाचेरु में अंतरराज्यीय वॉलीबॉल स्पर्धा का फाइनल मुकाबला तारलागुड़ा व तेलंगाना की चिंताकोंटा के मध्य खेला गया, जिसमें चिंताकोंटा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया हैं। विजयी टीम को बीजापुर विधायक ने 51 हजार रुपये व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। 

बीजापुर के सुदूर इलाके भद्राकली के मेटलाचेरू में 5 दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को किया गया। स्पर्धा के फाइनल मैच में  बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी बतौर मुख्य अतिथि रहे। भोपालपटनम विकासखंड के मेटलाचेरु में 13 से 17 फरवरी तक अंतरराज्यीय डे-नाईट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र व तेलंगाना से कुल 64 टीमों ने हिस्सा लिया था।  

डे-नाईट मैच के लिए विधायक विक्रम मंडावी ने मेटलाचेरू के मैदान में हाई मास्क लाइट की व्यवस्था करवाई थी। जिससे लोगों ने डे-नाईट मैच का भरपूर लुफ्त उठाया। मैच की खुमारी का ऐसा नशा कि एक 60 वर्षीय महिला ने मैदान के किनारे लकड़ी के बाड़े पर बैठकर खेल का भरपूर आनंद लिया। 

मैच का पहला सेमीफाइनल तारलागुड़ा और मेटलाचेरू के बीच खेला गया था, जिसमें तारलागुड़ा की टीम ने 2-1 से बाजी मारी थी। दूसरा सेमीफाइनल तेलंगाना की  कोंगाला और  चिंताकोंटा तेलंगाना के मध्य खेला गया था। इसमें चिंताकोंटा तेलंगाना को 2-1 से हराया। स्पर्धा का फाइनल मुकाबला मैच गुरुवार को तारलागुडा व चिंताकोंटा के बीच खेला गया। जिसमें चिंताकोंटा तेलंगाना की टीम ने 2-0 से जीत का खिताब अपने नाम कर लिया।  इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को बीजापुर विधायक विक्रम  मंडावी ने  51 हजार व ट्रॉफी उपविजेता टीम को  25 हजार व ट्रॉफी तथा तृतीय स्थान पाने वाली टीम को 10 हजार रुपये व ट्राफी  इनाम देकर पुरस्कृत किया। 

ज्ञात हो कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए बीजापुर जिले में लगातार खेलों का आयोजन किया जा रहा हैं। 

समापन के दौरान विधायक सहित जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म, कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालू राठौर,जिला पंचायत सदस्य सरिता चापा,कृषि मंडी अध्यक्ष कामेश्वर गौतम,सुखदेव नाग,चापा सुरेंद्र,पुरुषोत्तम सल्लुर,सुनील उद्दे  विशेष रूप से मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट