बीजापुर

रेत का अवैध परिवहन, 3 टिप्पर, 1 जेसीबी जब्त
11-Feb-2023 8:57 PM
रेत का अवैध परिवहन,  3 टिप्पर, 1 जेसीबी जब्त

   एसडीएम व तहसीलदार ने की कार्रवाई   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता  
बीजापुर, 11 फरवरी।
जिले में अवैध रेत उत्खनन पर अंकुश लगाने प्रशासन ने रेत तस्करों पर नकेल कसना शुरू कर दिया हैं। 

शनिवार को उसूर ब्लॉक के मुरकीनार नदी किनारे अवैध रेत उत्खनन कर रही 3 टिप्पर और 1 जेसीबी को एसडीएम मनोज बंजारे व तहसीलदार मोहन कुमार साहू ने पकडक़र थाना प्रभारी मोदकपाल को सुपुर्द कर प्रकरण बनाकर खनिज विभाग को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। 

एसडीएम मनोज कुमार बंजारे ने बताया कि वे तहसीलदार आवापल्ली के साथ मुरकीनार की ओर निरीक्षण के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान नदी किनारे अवैध रेत उत्खनन करते हुए टिप्पर क्रमांक सीजी 20 जे 9621, सीजी 20 जे 8156 व सीजी 20 जे 6866 व एक जेसीबी (सोल्ड) को जब्त किया गया है। 

एसडीएम बंजारे ने बताया कि जब्ती के बाद सभी वाहनों को थाना प्रभारी मोदकपाल को सुपुर्द कर अवैध रेत उत्खनन का प्रकरण बनाकर खनिज विभाग को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट