बीजापुर

डीएमएफ मद के कार्य का भुगतान रोकने से नाराज पूर्व कांग्रेस नेता करेंगे भूख हड़ताल
09-Dec-2022 8:30 PM
डीएमएफ मद के कार्य का भुगतान रोकने से नाराज पूर्व कांग्रेस नेता करेंगे भूख हड़ताल

कल से कलेक्टर दफ्तर के सामने बेमुद्दत भूख हड़ताल की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’संवाददाता

बीजापुर, 9 दिसंबर। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह ने विधायक और जिला प्रशासन पर उनके द्वारा कराए गए कार्यों का भुगतान रोके जाने का आरोप लगाया है ।

यहां शुक्रवार को पत्रकार भवन में पूर्व युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह ठाकुर ने प्रेसवार्ता कर स्थानीय विधायक और जिला प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि डीएमएफ मद की राशि का खुलेआम बंदरबांट किया जा रहा है।

अजय सिंह ने कहा कि चुनिंदा लोगो को फायदे पहुंचाने के लिए डीएमएफ मद की राशि खुलेआम दुरूपयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में जिला निर्माण समिति में की गई निविदा प्रक्रिया का अखबार में प्रकाशन, कुल ठेकेदारों की संख्या, कार्य का आदेश और ठेकेदार के नाम सार्वजनिक किया जाए।

उन्होंने आगे कहा कि डीएमएफ एवं अन्य मदों से जो भी कार्य  हो रहे हैं, उन कार्यों का कार्य स्थल पर लागत, ठेकेदार के नाम का साईन बोर्ड स्थापित किया जाए।

अजय सिंह ने कहा- मैं चार सूत्रीय मांगों को लेकर 11 दिसम्बर को कलेक्टर आफिस के सामने अनिश्चित कालीन भूख हडताल पर  बैठूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा बालिका छात्रावास पाण्डेमुर्गा में टाइल्स लगाने कार्य किया गया है। जिला प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग को जांच के आदेश दिये, जांच के बाद कार्य संतुष्ट पाया गया। इसके बावजूद जिला प्रशासन के द्वारा मेरा काम नहीं होना बताया जा रहा है और मेरा भुगतान रोका गया है।


अन्य पोस्ट