बीजापुर

ट्रेनिंग के दौरान जवान की मौत
25-Nov-2022 9:50 PM
ट्रेनिंग के दौरान जवान की मौत

बीजापुर, 25 नवंबर। गुरुवार सुबह ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षु जवान की मौत हो गई। शुक्रवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया।

करीब डेढ़ माह पहले बस्तर फाइटर में भर्ती होकर ट्रेनिंग के लिए बीजापुर के धनोरा सीएएफ सेंटर आए कोंडागांव जिले के दहीकोगा निवासी मुन्नालाल पोयम पिता लेखन पोयाम की मौत हो गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक जवान रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह भी मैदान में दौड़ लगा रहा था। इसी बीच जवान अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गई। 

बताया जा है कि मृतक ट्रेनी जवान घर का इकलौता बेटा था, वहीं उसकी दो बहनें है। शव को पीएम के बाद बीजापुर से शाम 7.30 बजे जवान के गृहग्राम पहुंचाया गया।  शुक्रवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस संबंध में डीएसपी ट्रेनिंग प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह  का कहना है कि ट्रेनिंग के दौरान सुबह जवान गिर गया था। जिसे जिला हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित किया गया।


अन्य पोस्ट