बीजापुर

भैरमगढ़ में राजीव युवा मितान क्लब का पहला सम्मेलन
05-Aug-2022 7:46 PM
भैरमगढ़ में राजीव युवा मितान क्लब का पहला सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  5 अगस्त।
गुरुवार को भैरमगढ़ ब्लॉक मुख्यालय में राजीव युवा मितान क्लब का पहला ब्लॉक स्तरीय परिचय सम्मेलन हुआ।

यहां एकलव्य आडिटोरियम हॉल में आयोजित ब्लाक स्तरीय राजीव युवा मितान क्लब के प्रथम सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी ने उपस्थित लोगों को संबोधित कर अपनी बात रखी। विधायक मंडावी ने कहा कि गांव-गांव तक लोगों के बीच मूलभूत सुविधाएं पहुंचे और गांवों का सर्वागींण विकास हो।

जनपद पंचायत भैरमगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेआर अरकरा ने बताया कि ब्लाक स्तर पर यह पहला परिचय सम्मेलन आयोजित हुआ है। हालांकि बीच बीच इस क्लब की बैठक बुलाई जाती रहती हैं। सीईओ अरकरा के मुताबिक इस कार्यक्रम ब्लाक के करीब चार सौ ग्रामीण शामिल होने पहुंचे थे।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संतकुमारी नेताम, जिला पंचायत सदस्य सोमारू नाग, सीईओ जिला पंचायत रवि साहू, एसडीएम उत्तम सिंह पंचारी, जनपद अध्यक्ष दशरथ कुंजाम, तहसीलदार जुगल किशोर पटेल सहित जनप्रतिनिधि व जनपद पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट