बीजापुर

विधायक विक्रम ने 4 पंचायतों को किया पानी टैंकरों का वितरण
01-Aug-2022 10:02 PM
विधायक विक्रम ने 4 पंचायतों को किया पानी टैंकरों का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 1 अगस्त।
सोमवार को बीजापुर  विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने भैरमगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मंगलनार, केशकुतुल, हल्लुर और ग्राम पंचायत बैल को सार्वजानिक कार्यो के लिए पानी टैंकर का वितरण किया।

पानी टैंकरों से ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों में पीने के शुद्ध पानी की उपलब्धता आसानी से होगी। इन ग्राम पंचायत के ग्रामीण लम्बे समय से पानी टैंकरों की माँग कर रहे थे।

इस अवसर पर जनपद पंचायत भैरमगढ़ के अध्यक्ष दशरथ कुंजाम, जिला पंचायत सदस्य सन्तकुमारी मंडावी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सहदेव नेगी,ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लछुराम मोर्य, नगर पंचायत अध्यक्ष सुकमती मांझी, ग्राम पंचायत बैल के सरपंच मोटू वेट्टी, ग्राम पंचायत मंगलनार के सरपंच बन्डरी लेकाम, ग्राम पंचायत केशकुतूल के सरपंच पन्डरु मोडियामी, ग्राम पंचायत हल्लुर के सरपंच चयतु राम, विधायक प्रतिनिधि सुखदेव नाग कांग्रेस आईटी सेल के जि़ला अध्यक्ष मोहित चौहान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट