बीजापुर

फाइबर केबल बिछाने गई बीएसएनएल की जेसीबी सहित 2 पिकअप जलाई
25-Jul-2022 3:54 PM
फाइबर केबल बिछाने गई बीएसएनएल की जेसीबी सहित 2 पिकअप जलाई

नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 25 जुलाई।
गंगालूर मार्ग पर चेरपाल से पहले पदेड़ा गांव में नक्सलियों ने बीएसएनएल का फाइबर केबल बिछाने गई तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया। हालांकि पुलिस ने नक्सल घटना की पुष्टि नहीं की है।
रविवार को बीजापुर थाना से करीब 15 किलोमीटर दूर पदेड़ा गांव के स्कूलपारा में आंगनबाड़ी में फाइबर केबल बिछाने गई बीएसएनएल की 1 जीबीसी व 2 पिकअप वाहन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों ने यहां काम कर रहे मजदूरों को पहले धमकाकर भगाया, फिर वाहनों में आग लगा दी। शाम करीब 5 बजे इस घटना को अंजाम दिया गया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त हो गया है। हालांकि पुलिस ने नक्सल वारदात होने की पुष्टि नहीं की है,  लेकिन वह भी प्रथम दृष्टया इसे नक्सल घटना ही मान रही है।
 


अन्य पोस्ट