बीजापुर

पिता व दो बेटों की संदिग्ध मौत
22-Jul-2022 8:54 PM
पिता व दो बेटों की संदिग्ध मौत

स्वास्थ्य विभाग पहुंचा घटनास्थल, ग्रामीण पीएम कराने को तैयार नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  22 जुलाई।
जिले के जांगला थाना क्षेत्र के संवेदनशील गांव जैगुर से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध तरीके से मौत हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात जांगला थाना से करीब 12 किलोमीटर दूर जैगुर में बोमड़ा माड़वी व उसके दो पुत्रों मुगरु व रामु की मौत से गांव में मातम छा गया है। एक ही परिवार से तीन लोगों की हुई मौत की खबर से जिले में हडक़ंप मच गया है। मौत का कारण अज्ञात है।
 सीएमएचओ सुनील भारती ने बताया कि उन्हें जैसे ही घटना की खबर लगी, वे बीएमओ भैरमगढ़ आदित्य साहू के साथ घटना स्थल पहुंचकर परिवार से मिलकर उनसे घटना के संबंध में बात की। सीएमएचओ ने बताया कि उन्हें परिवार के अन्य सदस्यों ने रात में कोलियरी भाजी व चावल खाकर सोने की बात बताई है। सीएमएचओ का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा, लेकिन ग्रामीण व परिवार वाले पोस्टमार्टम करवाने को तैयार नहीं हो रहे हैं।

सीएमएचओ ने परिवार के सदस्यों को पोस्टमार्टम करवाने की समझाइश दी है। इससे मौत के कारण का पता लगेगा और अगर मुआवजा का प्रावधान होगा तो वह भी दिया जाएगा।

जांगला थाना प्रभारी आरएन गौतम ने बताया कि उन्हें भी इस घटना की सूचना मिली है। शनिवार की सुबह ही घटना की वस्तुस्थिति का पता चल पाएगा।


अन्य पोस्ट