बीजापुर

भोपालपटनम से तारलागुड़ा मार्ग बंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 18 जुलाई। रविवार रात से दोबारा शुरू हुई बारिश से इंद्रावती नदी का जलस्तर फिर से बढऩे लगा है। भोपालपटनम क्षेत्र में रुक-रुककर हो रही बारिश से भोपालपटनम-तारलागुड़ा मार्ग बंद हो गया है, वहीं महाराष्ट्र व तेलंगाना का सडक़ संपर्क अब भी टूटा हुआ है।
शुक्रवार को बारिश के थमने के बाद जिले के छोटे बड़े नदी-नालों से पानी उतरने लगा था, और रास्ते खुल रहे थे। लेकिन रविवार रात से दोबारा शुरू हुई बारिश से स्थिति पहले जैसे ही बनती जा रही है। भोपालपटनम से तारलागुड़ा जाने वाले मार्ग पर रामपुरम में फिर से बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाने से रास्ता बंद हो गया है।
रविवार की रात शुरू हुई बारिश से एक बार फिर इंद्रावती नदी का जलस्तर बढऩे लगा है। सोमवार की शाम तक इंद्रावती का जलस्तर बढक़र 13.480 मीटर पर आ गया है, जो डेंजर लेबल से महज 4 मीटर नीचे है।
तुपाकुलगुडम बैराज के बैक वाटर से पानी में डूबे तारलागुड़ा के हालात में फिलहाल ज्यादा कुछ सुधार नहीं हो पाया है। गांव खाली करके पहाड़ में शरण लिए ग्रामीण अब भी पहाड़ में ही टेंट में दिन रात काट रहे हैं। छग से महाराष्ट्र व तेलंगाना का रास्ता अभी भी नहीं खुल पाया है।
जिले में सर्वाधिक वर्षा बीजापुर में
जिले में अब तक हुई कुल 1105.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। इसमें सर्वाधिक बीजापुर तहसील में 1867.9 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इसके अलावा भैरमगढ़ तहसील में 1023.5 मिलीमीटर, भोपालपटनम तहसील में 1071.9 मिलीमीटर व उसूर तहसील में 895.8 मिलीमीटर, कुटरू तहसील में 789 .5 मिलीमीटर व गंगालूर तहसील में 977.5 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है।