बीजापुर

मूसलाधार बारिश से मकान ढहा, मलबे में दबे ग्रामीण को जवानों ने निकाला
16-Jul-2022 9:59 PM
मूसलाधार बारिश से मकान ढहा, मलबे में दबे ग्रामीण को जवानों ने निकाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  16 जुलाई।
जिले में 14 दिनों तक हुई मूसलाधार बारिश से मिरतुर में एक मकान के ढहे जाने से उसके मलबे में दबकर एक ग्रामीण घायल हो गया था। जिसे जवानों व बचाव टीम की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

बीते दिनों भैरमगढ़ ब्लॉक मिरतुर के स्कूल पारा में बारिश की वजह से एक मकान धराशायी हो गया। इसके मलबे में दबने से ग्रामीण गंगाराम गौतम घायल हो गया। घायल गंगाराम को अस्पताल पहुंचाने सुरक्षाबल के जवान व रेस्क्यू टीम की मदद से मरी नदी को पार कर घायल अवस्था में उसे नेलसनार अस्पताल पहुंचाया गया। यहां घायल का उपचार चल रहा है।


अन्य पोस्ट