बीजापुर

पंचायतों में शुद्ध पेयजल के लिए जागरूकता कार्यक्रम
15-Jul-2022 4:29 PM
पंचायतों में शुद्ध पेयजल के लिए जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 15 जुलाई।
जल शक्ति मंत्रालय छत्तीसगढ़ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा  सरकार की ओर से 1 से 15 जुलाई तक जल गुणवत्ता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
जल-जीवन मिशन के तहत कार्यपालन अभियंता के मार्गदशन से आईएसए टीम के माध्यम से बीजापुर जिले के पंचायतों में पहुंचकर वर्षा के मौसम में होने वाले बीमारियों व पेयजल को उपयोग की विधियों को बताकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
विकासखंड बीजापुर के ग्राम नैमेड़, मुसालुर, तुमनार, कोईटपाल, विकासखंड भैरमगढ़ के ग्राम मुसालूर, पातरपारा आईएसए के द्वारा वर्षा ऋतु में जल जनित होने वाले रोगों व उनके बचाव के बारे में जानकारी देकर स्वच्छ जल का सेवन करने जागरूक किया जा रहा है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बीजापुर द्वारा ग्रामों में ग्राम सभा, स्कूली बचों व शिक्षकों, ग्रामीणों को जल बहिनी द्वारा  पेयजल की शुद्धता जाँच हेतु फील्ड टेस्ट किट से परीक्षण कर बताया गया।  वर्षा ऋतु के समय जल जनित बीमारियों में  जानकारी देते हुए पानी को उबालकर पीने की सलाह दिया जा रहा है,  साथ ही जल गुणवत्ता पखवाड़ा कार्यक्रम के बारे में बताते हुये जल संरक्षण के लिए संकल्प लिया जा रहा है।
पखवाड़ा कार्यक्रम के माध्यम से जल जनित बीमारियों से बचाव करने के तरीको को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट