बीजापुर

बस्तर सांसद बने आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
14-Jul-2022 9:31 PM
बस्तर सांसद बने आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

विधायक मण्डावी व जिलाध्यक्ष राठौर ने दी बधाई

भोपालपटनम, 14 जुलाई। राष्ट्रीय कांग्रेस ने बुधवार को आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की नियुक्ति की है। बस्तर सांसद दीपक बैज को अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है, इस नियुक्ति के बाद जिले के कांग्रेसियों में हर्ष व्याप्त है।

बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी ने  सांसद दीपक बैज को अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर ने भी बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ की आवाज को लोकसभा में मजबूती के साथ रखने वाले सांसद दीपक बैज को अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर पूरे जिला वासियो की तरफ से हार्दिक शुभकामनाए दी है।

बस्तर सांसद दीपक बैज को जन्मदिवस के एक दिन पहले ही राष्ट्रीय नेतृत्व ने बढ़ी जिम्मेदारी व जन्मदिन का तोहफा के रूप में अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।

14 जुलाई 1981 को बस्तर के गढिय़ा में जन्मे दीपक बैज का राजनीतिक सफर छात्र जीवन से प्रारम्भ हुआ था। वर्ष 2008 में वे कांग्रेस के एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष बनाये गए थे वहीं 2009 में उन्हें युवा कांग्रेस के बस्तर जिला महासचिव बनाया गया था । वर्ष 2013 में पहली बार कांग्रेस पार्टी से चित्रकूट विधानसभा का टिकट मिला और दीपक बैज ने भाजपा के दिग्गज लछुराम कश्यप को मात देते हुए जीत का परचम लहराया था।

2018 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर विधानसभा जीत का परचम लहराते हुए दूसरी बार विधायक बने । किंतु आलाकमान ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बस्तर सीट से सांसद का टिकट दिया, यहां भी दीपक बैज ने अपनी लोकप्रियता का परचम लहराते हुए भाजपा के दो बार के सांसद दिनेश कश्यप को हराया। वर्तमान में वे बस्तर लोकसभा से सांसद है, और अब राष्ट्रीय नेतृत्व ने एक नई जिम्मेदारी देते हुए आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है । दीपक बैज को आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर बस्तर में खुशी की लहर है ।


अन्य पोस्ट