बीजापुर

3 लाख की ईनामी महिला नक्सली ने किया समर्पण
13-Jul-2022 8:48 PM
3 लाख की ईनामी महिला नक्सली ने किया समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 13 जुलाई।
आज पुलिस अधिकारियों के समक्ष ईनामी महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित महिला नक्सली पर 3 लाख रुपये का ईनाम घोषित है।

क्षेत्र में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत् माड़ डिवीजन अन्तर्गत कुतुल एरिया कमेटी की मिलेट्री प्लाटून नम्बर 50 की ‘‘ए’’ सेक्शन टीम की कमाण्डर सरिता सोढ़ी (27) मंदीरपारा सोमलूर थाना गीदम जिला दंतेवाड़ा ने बुधवार को उप पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक बीजापुर आंजनेय वाष्र्णेय के समक्ष माओवादियों की खोखली विचारधारा, जीवन शैली, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं प्रताडऩा से तंग आकर तथा छत्तीसगढ़  शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया।

सरिता सोढ़ी को वर्ष 2005 में बेलनार पंचायत अंतर्गत पोनड़वाया का बाल संघम के रूप में संगठन में भर्ती किया गया। वर्ष 2005 से 2008 तक बाल संघम का कार्य किये । वर्ष 2009 में प्लाटून नम्बर 16 के पार्टी सदस्य का कार्य सौपा गया । जहां अन्य पार्टी सदस्यों के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु जटवाया भेजा गया । प्रशिक्षण उपरान्त माड़ डिवीजन टेलर टीम डीव्हीसीएम जानकी के गनमेन का कार्य दिया गया । वर्ष 2011 से 2015 तक गनमेन का कार्य की। वर्ष 2016 में माड डिवीजन के प्लाटून नम्बर 50 में किचन प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई । जहा 2018 तक कार्य की । वर्ष 2019 में प्लाटून नम्बर 50 की सदस्य का कार्य दिया गया । वर्ष 2020 जुलाई में माड़ डिवीजन कुतुल एरिया कमेटी अन्तर्गत प्लाटून नम्बर 50 के ‘‘ए’’ सेक्शन का कमाण्डर बनाया गया। नवम्बर 2021 में माड़ डिवीजन से गढ़चिरोली महाराष्ट के सीसी दीपक तेलतुमड़े के गनमेन की ड्यूटी दी गई।

माओवादी घटना में शामिल
1. 13 मार्च 2013   को जिला राजनांदगांव अन्तर्गत थाना मानपुर के औधी कैम्प पर अटैक की घटना में शामिल ।
2. मई 2015 में  थाना मिरतुर अन्तर्गत चेरली कैम्प अटैक की घटना में शामिल
3.मई 2015 में जिला नारायणपुर अन्तर्गत कुकड़ाझोर कैम्प में अटैक की घटना में शामिल जिसमें 01 जवान घायल हुआ ।
4. मई 2015 में 10 नम्बर पहाड़ी में रेल पटरी में आईईडी लगाकर ब्लास्ट करने की घटना में शामिल
5. जून 2017 में  जटवाया में ग्रामीण की हत्या में शामिल
6. जून 2019 में परलकोट एरिया कमेटी अन्तर्गत ग्राम टोण्डावेड़ा में जन अदालत लगाकर 09 व्यक्तियों की हत्या में शामिल
7. मार्च 2020 में  जटवाया मिलिशिया सदस्यों के साथ ग्रामीण की हत्या में शामिल
8. अप्रेल 2020 में  ग्राम जटवाया मिलिशिया सदस्यों के साथ, घर-घर जाकर खाना मांगने वाले महिला की हत्या में शामिल
9. वर्ष 2021 में  ग्राम पोनड़वाया के ग्रामीण की हत्या में शामिल ।
समर्पण करने पर इन्हे उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् रूपये 10000 (दस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया।


अन्य पोस्ट