बीजापुर

मिंगाचल नदी में बहा ग्रामीण 4 दिन बाद भी नहीं मिला
12-Jul-2022 9:48 PM
मिंगाचल नदी में बहा ग्रामीण 4 दिन बाद भी नहीं मिला

बचाव टीम लगातार पतासाजी में जुटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 12 जुलाई।
बीते दिनों कडेनार गांव के एक ग्रामीण के मिंगाचल नदी में बह जाने के चार दिन बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया हैं। प्रशासन की बचाव टीम ग्रामीण की तलाश लगातार कर रही है।

जिले में इन दिनों हो रही लगातार भारी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। अनवरत बारिश होने की वजह से नदी-नाले उफान पर आ गये हैं। इसी के चलते शनिवार को कडेनार गांव के कुछ ग्रामीण बाढ़ में फंस गये थे। जिन्हें रेस्क्यू कर निकाल लिया गया था, लेकिन एक ग्रामीण कमलू ताती मिंगाचल नदी में डूब कर उसमें बह गया। जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया हैं। चार दिनों से प्रशासन की बचाव टीम ग्रामीण कमलू की तलाश में जुटी हुई है।

तहसीलदार डीआर ध्रुव ने बताया कि मिंगाचल नदी में बहे कमलू ताती का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई है। उन्होंने आगे बताया कि गांव वालों ने उन्हें बताया कि कमलू नदी में डूबकर बह गया है।


अन्य पोस्ट