बीजापुर

मुठभेड़ में मृत नक्सली की हुई पहचान
22-Jun-2022 9:35 PM
मुठभेड़ में मृत नक्सली की हुई पहचान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 22 जून। मंगलवार को मुठभेड़ में मारे गये नक्सली की राकेश के रूप में पहचान हुई। जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत मंगलवार को डीआरजी बीजापुर एवं थाना मिरतुर की संयुक्त टीम कुड़मेर के जंगल की ओर निकली थी। अभियान के दौरान भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर कैम्प बेचापाल से डीआरजी एवं थाना मिरतुर के जिला पुलिस बल की संयुक्त पार्टी ग्राम कुड़मेर की ओर गश्त सर्चिंग पर रवाना हुई थी। गश्त सर्चिंग से वापसी के दौरान पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ के बाद घटना स्थल की सर्चिंग करने पर 1 पुरुष नक्सली राकेश कतलाम उर्फ कमलू कतलाम (25) स्कूलपारा छोटे पोटेनार थाना जांगला जिला बीजापुर का शव बरामद किया गया, जिसके समीप ही 1 देशी पिस्टल, 4 जिन्दा राउण्ड, 2  खाली खोखा, विस्फोटक सामग्री, पिट्ठू व मौके से ही अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई ।

 


अन्य पोस्ट