बीजापुर

नक्सलवाद के खात्मे के लिए भाजपा उठा रही ठोस कदम - राय
04-May-2022 9:47 PM
नक्सलवाद के खात्मे के लिए भाजपा उठा रही ठोस कदम - राय

बीजापुर पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  4 मई।
केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय बुधवार  को दो दिवसीय प्रवास पर बीजापुर पहुंचे। उन्होंने यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि बीजापुर जिला आकांक्षी जिलों में शामिल है। मैंने आज जिला कलेक्टर व सभी जिला अधिकारियों के साथ विकास कार्यों पर समीक्षा बैठक की और यहाँ के विकास कार्यो को देखा। बीजापुर जिला बहुत तेजी से विकास कर रहा है।

उन्होंने कहा कि वे केंद्रीय विद्यालय स्कूल का दौरा कर देखा कि यहां शिक्षा का स्तर भी काफी अच्छा है। जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इसके बाद मैंने केंद्रीय योजनाओं का क्रियान्वयन भी देखा जो कि अच्छे से चल रहा है, वहीं उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मैं गौठान देखने गया था तो मुझे अधिकारियों ने गौठान के बारे में  जानकारी दी और मुझे गोठान योजना में जो मैं समझ पाया कि गोठान योजना का लाभ छत्तीसगढ़ की जनता को नहीं मिल पा रहा है।

 उन्होंने प्रेसवार्ता में आगे कहा कि 2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें भाजपा की जीत  और कांग्रेस की हार निश्चित है। जिले में नक्सली समस्या पर बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में नक्सली समस्या के लिए भाजपा ठोस कदम उठा रही है और हमारी पार्टी नक्सलियों से बात करने को तैयार है। हम नक्सलियों से अनुरोध करते हैं कि वे अपने हथियार छोड़े और मुख्यधारा से जुड़ें, उनके लिए हमारी सरकार के पास तमाम तरह की योजनाएं हैं, जिससे कि उनके और उनके परिवार की जिंदगी संवर सकती है।


अन्य पोस्ट