बीजापुर

बीजापुर में मुठभेड़, नक्सली भागे
15-Apr-2022 2:45 PM
बीजापुर में मुठभेड़, नक्सली भागे

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 15 अप्रैल।
गुरुवार को बीजापुर जिले के थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत एंड्रीपाल के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का सहारा लेकर भाग खड़े हुए हैं। मौके से जवानों ने टिफिन बम, डेटोनेटर, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए हैं।

बताया जाता है कि कई हार्डकोर नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर बीजापुर डीआरजी के जवान निकले थे। पुलिस के मुताबिक, नक्सल प्रभावित इलाके के एंड्रीपाल के जंगल में भैरमगढ़ एरिया कमेटी मिलिट्री इंटेलिजेंस इंचार्ज मोहन कड़ती समेत अन्य की उपस्थिति की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद जवानों को सर्चिंग के लिए भेजा गया था।

सुबह जब जवान जंगल पहुंचे तो यहां पहले से ही घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों को देख फायरिं की, जवाबी कार्रवाई में डीआरजी जवानों ने नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का सहारा लेकर भाग खड़े हुए। बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि, मौके से जवानों ने टिफिन बम, डेटोनेटर, माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए हैं।
 


अन्य पोस्ट