बीजापुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 22 मार्च। सोमवार को वनमंडल कार्यालय के सभागार में विश्व वानिकी दिवस के परिपेक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में वन विभाग द्वारा गणमान्य नागरिकों का सम्मान किया गया, वहीं डीएफओ अशोक पटेल ने उपस्थित लोगों को विश्व वानिकी दिवस को मनाये जाने के उद्देश्य व आवश्यकता को लेकर विस्तार से बताया।
डीएफओ पटेल ने कहा कि वर्तमान परिवेश में विकास की गतिविधियों के कारण आम जनता का ध्यान पेड़-पौधों की सुरक्षा व उनके संरक्षण सवर्धन से भटक रहा। जिससे वनों को क्षति पहुंच रही है। अपनी भौतिक आवश्यकता के कारण वनों को क्षति, पेड़ पौधों को संरक्षित नहीं कर हम अपने जीवन को संकट की ओर ले जा रहे हैं। हमें जागरूक होकर नागरिकों को पेड़- पौधों का महत्व बताकर जागरूक करना अति आवश्यक हो गया है। वरना हमें भविष्य में गंभीर परिणामों को भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।
विश्व वानिकी दिवस के मौके पर गणमान्य नागरिकों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये व संगोष्ठी के बाद सभी ने एक एक पौधे लगाकर उसे संरक्षित व सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर बीजापुर सामान्य वनमंडल व इंद्रावती टाइगर रिजर्व के समस्त एसडीओ, परिक्षेत्र अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


