बीजापुर
शिनाख्ती के बाद शवों को पुलिस ने परिजनों को सौंपा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 28 फरवरी। रविवार की तडक़े नैमेड थाना क्षेत्र के दुरधा की पहाड़ी में हुई मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सलियों की पहचान हो गई है। पुलिस ने शिनाख्ती की कार्यवाही के बाद दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है।
नैमेड थाना प्रभारी संजीव बैरागी ने बताया कि दुरधा मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गई थी, जिनकी पहचान रुखनी पुनेम उम्र 35 निवासी हिरोली पटेलपारा थाना गंगालूर व सुखमती उम्र 30 निवासी मुकाबेली थाना फरसेगढ़ के रूप में गई है।
टीआई के बैरागी के मुताबिक रुखनी बीते तीन साल पहले घर से भागकर नक्सली संगठन में शामिल हो गई थी। वही सुखमती भी बीते दो सालों से नक्सली संगठन में जुडक़र काम कर रही थी। उन्होंने बताया कि शिनाख्ती की कार्यवाही पूरी होने के बाद दोनों महिला नक्सलियों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया हैं।


