बीजापुर

अलग-अलग जगहों से 6 नक्सल आरोपी गिरफ्तार, विस्फोटक जब्त
26-Feb-2022 10:00 PM
अलग-अलग जगहों से 6 नक्सल आरोपी गिरफ्तार, विस्फोटक जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 26 फरवरी।
बीजापुर, आवापल्ली, गंगालूर और बसागुड़ा पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई के दौरान 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् 24 फरवरी को  डीआरजी एवं थाना बीजापुर का बल पदेड़ा, चेरपाल की ओर निकली थी। अभियान के दौरान पदेड़ा रेगडगट्टापारा नाला के पास 4 संदिग्धों सोनू कोरसा (35), मुन्ना हपका (37), मंगल कोरसा (26), सोनू हपका (27 )निवासी पदेड़ा रेगडग़टटा पारा थाना बीजापुर को विस्फोटक के साथ पकड़ा गया।

पकड़े गये नक्सलियों के कब्जे से 2 टिफिन बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, बिजली का तार, माओवादी साहित्य, माओवादी पर्चा, एवं पिटठू बैग बरामद किया गया। गिरफ्तार सोनू कोरसा वर्ष 2020 में मुनगा में पुलिस पार्टी के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल था।

बीजापुर एवं डीआरजी की टीम द्वारा पदेड़ा रेगडग़टटा पारा से नक्सली कोरसा सन्नू (30) पदेड़ा रेगडग़टटापारा थाना बीजापुर को पकड़ा। जो थाना बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत  वर्ष 2006 में पुलिस पार्टी को जान मारने व कैम्प लूटने के नीयत से केरिपु कैम्प चेरपाल पर फायरिंग कर अटैक करने की घटना में शामिल। वर्ष 2011 में चेरपाल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर आर. पवन मण्डावी की हत्या करने व एसपीओ रमैया पुसपुल का अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल था। थाना बीजापुर में उक्त के विरूद्ध 3 स्थाई वारंट लंबित है।

 25 फरवरी को थाना आवापल्ली द्वारा आवापल्ली और मुरदण्डा के बीच एमसीपी की कार्यवाही के दौरान डीएकेएमएस सदस्य सुखराम कारम उर्फ लच्छु (30) बेलम नेण्ड्रा बासागुड़ा जिला बीजापुर (छ.ग.) को पकड़ा गया। जो थाना आवापल्ली क्षेत्रान्तर्गत 22 दिसंबर 2021 को कमरगुड़ा मुरदण्डा मेन रोड पर निर्मित क्रशर प्लांट में खड़ी पोकलेन एवं जेसीबी वाहन में आगजनी की घटना में शामिल था।

 उक्त के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में एक स्थाई वांरट लंबित है । पकड़े गये उपरोक्त नक्सलियों के विरूद्ध थाना बीजापुर, आवापल्ली, गंगालूर एवं बासागुड़ा में वैधानिक कार्रवाई उपरान्त न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट