बीजापुर

गाली-गलौज का आरोप, सहायक आयुक्त के खिलाफ अधीक्षकों ने खोला मोर्चा
23-Feb-2022 9:19 PM
गाली-गलौज का आरोप, सहायक आयुक्त के खिलाफ अधीक्षकों ने खोला मोर्चा

सर्व आदिवासी समाज को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 23 फरवरी।
भैरमगढ़ ब्लाक के आदिवासी हॉस्टल के आदिवासी अधीक्षकों ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एसी ट्राइबल पर आदिवासी अधीक्षकों ने बैठक में जाति सूचक गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। साथ ही छह दिनों के भीतर कार्रवाई की मांग की है।
भैरमगढ़ ब्लाक में आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित आश्रमों में पदस्थ अधीक्षकों ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग पर बैठक में नाराजगी हाजिर करते हुए उन्हें जातिगत गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। सर्व आदिवासी समाज भैरमगढ़ इकाई के अध्यक्ष सीताराम मांझी को 65 अधीक्षकों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देकर सहायक आयुक्त पर छह दिनों के भीतर कार्रवाई करने की मांग की गई है। उन्हंोने चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में सभी अधीक्षक अपने पद से सामूहिक इस्तीफा दे देंगे।

बताया गया है कि गुरुवार को इस मामले को लेकर सर्व आदिवासी समाज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल विधायक विक्रम मंडावी व कलेक्टर राजेन्द्र कटारा से मिलकर कार्रवाई की मांग करेगा।

इधर, सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली थी कि अधीक्षकों द्वारा पैसे की हेराफेरी की गई है। जांच के लिए उनसे फाइल मंगाकर जब्त किया गया है। अब कार्रवाई के डर से मुझ पर आरोप लगाया जा रहा है।


अन्य पोस्ट