बीजापुर
आपसी रंजिश की आशंका-पुलिस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 20 फरवरी। जिले के कुटरू इलाके में इन दिनों घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को फिर एक घटना घट गई। इसमें एक शिक्षक की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
बताया गया है कि कन्या पोटा केबिन में पदस्थ शिक्षक अनिल चिडियम कुटरू से करीब 5 किलोमीटर दूर पाताकुटरू की तरफ किसी काम से गये हुए थे। इसी बीच दोपहर 11 से 12 बजे के बीच कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उनकी धारदार हथियार से निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई। उनके शव को पाताकुटरू के रपटा के पास फेंक दिया गया। शाम 7 बजे खबर लिखे जाने तक शिक्षक की हत्या का कारण पता नहीं लग पाया था।
घटना की पुष्टि करते हुए एसडीओपी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शिक्षक की हत्या की गई है। उनका कहना है कि यह आपसी रंजिश से जुड़ा मामला भी हो सकता है। यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।


