बीजापुर

अगवा इंजीनियर को रिहा करने विधायक व जेसीसीजे जिलाध्यक्ष ने की नक्सलियों से अपील
15-Feb-2022 5:43 PM
अगवा इंजीनियर को रिहा करने विधायक व जेसीसीजे जिलाध्यक्ष ने की नक्सलियों से अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 15 फरवरी।
अगवा इंजीनियर व राजमिस्त्री को रिहा करने बीजापुर विधायक व जेसीसीजे जिलाध्यक्ष ने नक्सलियों से अपील की है।

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : छह साल की निकिता अपने पिता की रिहाई के लिए की मार्मिक अपील

ज्ञात हो कि शुक्रवार को बेदरे क्षेत्र में पुल निर्माण के काम में लगे इंजीनियर व राजमिस्त्री का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया है। घटना के पांच दिन बीतने को है, लेकिन उनकी कोई खबर अब तक नहीं लगी है। इंजीनियर की पत्नी अपने बच्चों के साथ बेदरे के जंगलों में पहुंच कर पति को रिहा करने नक्सलियों से मार्मिक अपील कर रही है।

इधर, 11 फरवरी को अगवा किये गये इंजीनियर अशोक पवार व राजमिस्त्री आनंद यादव को सकुशल रिहा करने बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी व जेसीसीजे के बीजापुर जिलाध्यक्ष विजय झाड़ी ने नक्सलियों से अपील की है।

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नेताओं ने कहा कि इंजीनियर अशोक पवार व राजमिस्त्री आनंद यादव अपने परिवार के जीवन यापन के लिए यहां आकर काम कर रहे थे। इसमें वे किसी भी तरह से कसूरवार नहीं हैं। उनकी पारिवारिक स्थिति को देखते हुए उन्हें मानवता के नाते सकुशल रिहा कर दें।


अन्य पोस्ट