बीजापुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 10 फरवरी। जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत तोयनार के उप स्वास्थ्य केंद्र से महज 100 मीटर की दूरी पर कई साल से अवैध क्लिनिक का संचालन हो रहा था। बुधवार को इस संबंध में मीडिया द्वारा उठाई गई खबरों के बाद स्वास्थ्य महकमा जागा और गुरुवार सुबह आनन-फानन में अवैध क्लिनिक में छापा मारा गया, जिसमें बड़ी मात्रा में दवाईयां और पैथोलॉजी जांच में उपयोग होने वाले उपकरण एवं किट जब्त किए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के सिंह, सिविल सर्जन डॉ. अभय तोमर और बीजापुर तहसीलदार अमितनाथ योगी के नेतृत्व में ड्रग इंस्पेक्टर की टीम दवाई और किट का आंकलन कर अवैध क्लिनिक संचालक पुराणिक यादव के खिलाफ तोयनार थाना में प्राथमिकी शिकायत दर्ज करवाई है।
बीजापुर तहसीलदार अमित नाथ योगी ने बताया कि कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने तोयनार में संचालित अवैध क्लीनिक के ऊपर जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। गुरुवार सुबह जब जांच टीम मौके पर पहुंची तो वहां पुराणिक यादव अपना अवैध क्लीनिक संचालित करते हुए पाया गया, जिसकी प्राथमिकी शिकायत तोयनार थाना में दर्ज करवाकर मेडिकल किट दवाइयां और अन्य स्वास्थ्य संबंधित उपकरणों को जब्त कर लिया गया है।
दरअसल बुधवार के दिन तोयनार में रहने वाली पोरिए गोटा पुराणिक यादव से इलाज करवाने उसके क्लीनिक गई थी, जहां पर तथाकथित डॉक्टर पुराणिक ने महिला का अपने क्लीनिक स्थित टाइफाइड किट से जांच किया और टाइफाइड का इलाज करने के नाम पर महिला से 1300 रुपए मांगे। इतनी अधिक राशि देने में असमर्थ महिला ने मीडिया से डॉक्टर की शिकायत की, जिसके बाद यह मामला उजागर हुआ। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने उक्त क्लिनिक के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।


