बीजापुर

सीआरपीएफ 153 वीं बटालियन ने मनाया 20वां स्थापना दिवस
05-Feb-2022 10:18 PM
सीआरपीएफ 153 वीं बटालियन ने मनाया 20वां स्थापना दिवस

विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 5 फरवरी। 
गुरुवार को बीजापुर जिले के अंतर्गत चिन्नाकोडेपाल में स्थित कैंप में 153 वीं बटालियन सीआरपीएफ में अपना का 20वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कैंप के कमांडेंट राजीव कुमार के अलावा जवानों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। स्थापना दिवस के अवसर पर शहीद हुए अधिकारियों और जवानों श्रद्धांजलि दी गई तथा कमांडेंट ने उनके गौरव गाथा को याद करते हुए अधिकारियों और जवानों को बताया।

विगत 1 सप्ताह से स्थापना दिवस के अवसर पर कैंप में कई प्रकार के कार्यक्रमों जैसे खेलकूद प्रतियोगिता, मेडिकल कैंप, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का का आयोजन किया जा रहा था, जिस का समापन 4 फरवरी को धूमधाम के साथ हुआ।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ साकेत कुमार सिंह तथा उपमहानिरीक्षक कोमल सिंह की उपस्थिति में बटालियन के प्रांगण में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस महानिरीक्षक ने बटालियन में उपस्थित जवानों को बधाई देते हुए बटालियन द्वारा विगत 1 वर्षों में किए गए कार्यों की सराहना की और जवानों को सतर्कता पूर्वक अपना कार्य करने हेतु उत्साहित किया। पुलिस महानिरीक्षक ने कार्यक्रम के अंत में बटालियन प्रांगण में बने सर्व धर्म प्रार्थना स्थल का भी शुभारंभ किया।


अन्य पोस्ट