बीजापुर
मूलवासी बचाओ मंच ने जारी किया प्रेस नोट
आरोप बेबुनियाद-एसपी
बीजापुर, 31 जनवरी। मूलवासी बचाओ मंच बस्तर संभाग ने प्रेस नोट जारी कर सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के तिम्मापुरम में रविवार को हुए मुठभेड़ को फर्जी बताया है। मंच का कहना है कि फर्जी मुठभेड़ के कारण ही आदिवासी लगातार पुलिस कैंपों का विरोध करते हैं।
जारी विज्ञप्ति में सुकमा जिले के चिंतलनार कैंप में मौजूद डीआरजी और कोबरा के जवानों पर गश्त के नाम पर तीन निर्दोष ग्रामीणों को पकडक़र हत्या करने का भी आरोप लगाया है।
बताया कि गश्त पर आए कोबरा और डीआरजी के जवानों ने तिम्मापुरम गांव के तीन ग्रामीणों को उठाकर ले गए और हत्या कर दिए। बाद में इसे मुठभेड़ का नाम दिए। विज्ञप्ति में बताया कि इसी कारण ग्रामीण पुलिस कैंप का विरोध करती है।
मूलवासी बचाओ मंच ने इस घटना की जांच करने मानवाधिकार संगठन व सर्व आदिवासी, सीपीआई, आम आदमी पार्टी व सामाजिक कार्यकर्ता, संयुक्त किसान संगठन, आदिवासी युवा छात्र संगठन,मीडियाकर्मियों को आगे आने की अपील की है।
वहीं सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने जारी बयान में कहा है कि आरोप बेबुनियाद है, डीआरजी और कोबरा के जवानों के साथ हुए मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी नक्सली ढेर हुआ है। एनकाउंटर के बाद किसी भी ग्रामीण की गिरफ्तारी नहीं हुई है। एसपी ने कहा- नक्सल संगठन द्वारा एनकाउंटर के बाद अलग-अलग संगठनों के माध्यम से पुलिस पर झूठे आरोप लगाये जाते हैं।


