बीजापुर
नक्सलियों ने सडक़ निर्माण में लगी 3 गाडिय़ां जलाईं
22-Jan-2022 4:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 22 जनवरी। यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर बीजापुर थाना क्षेत्र के चेरकंटी गांव में नक्सलियों ने सडक़ निर्माण में लगी तीन गाडिय़ों को आग के हवाले कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चेरीकंटी गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत चल रहे सडक़ निर्माण को रोकने के लिए नक्सलियों ने मजदूरों और वाहन चालकों को बंधक बनाकर, निर्माण कार्य में लगे वाहनों आग के हवाले कर दिया। आगजनी के बाद बंधकों को हिदायत देकर रिहा किया।
बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है। बताया गया है कि नक्सलियों ने यहां एक जेसीबी, एक पोकलेन व एक मिक्सर मशीन में आग लगाई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


