बीजापुर
घर में रखा धान केंद्रों तक नहीं ला पा रहे किसान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 13 दिसंबर। एक दिसंबर से राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है, किंतु संग्रहण केंद्रों में किसानों की उपस्थिति नहीं के बराबर है, जिसके कारण पंद्रह फीसदी भी खरीदी नहीं हुई। जिसके लिए बारदाने की कमी को प्रमुख वजह माना जा रहा है।
बीजापुर जिले के सहकारी समितियों में लगभग 15 हजार किसान पंजीकृत हैं और इन्होंने खरीफ फसल धान की पैदावार के लिए सहकारी समितियों से ऋण लिया है तथा किसान मिंजाई कर धान केंद्रों पर नहीं ले जा पा रहे हैं, जिसके लिए बारदाने की कमी होना बताया जा रहा है।
बीजापुर जिले के सहकारी समितियों से प्राप्त जानकारी अनुसार सिर्फ एक हजार किसान ही संग्रहण केन्द्र पहुंच पाया है, जिसके कारण अभी मात्र 7-8 प्रतिशत ही धान खरीदी हुई है। जिले के संग्रहण केंद्रों को मिले लक्ष्य के अनुसार साढ़े 68 हजार मिट्रिक टन धान खरीदी किया जाना है, जिसके विरुद्ध साढ़े 3 हजार मिट्रिक टन धान खरीदी हो पाई है और सरकारी लक्ष्य के अनुरूप यह ऊंट के मुंह में जीरा है।
किसानों द्वारा घर में धान रखने के बावजूद बारदाने के अभाव में धान नहीं ला पा रहे हैं। जिसके कारण समितियों के साथ राज्य सरकार को लक्ष्य प्राप्ति करना सबसे बड़ी चुनौती है।


