बीजापुर
अंदुरुनी क्षेत्र का फायदा उठाकर ठेकेदार ने अधूरे काम की पूरी राशि निकाली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 11 दिसंबर। अंदुरुनी क्षेत्र में काम कर ठेकेदार कैसे फायदा उठाते हैं, इसका ताजा मामला सामने आया हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौशलनार में भवन मरम्मत के काम में भ्रष्टाचार किया गया है। भवन मरम्मत के नाम पर महज खानापूर्ति कर पूरी राशि का आहरण कर लिया गया है।
भैरमगढ़ ब्लॉक संवेदरनशील गांव कौशलनार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मरम्मत का काम जिला निर्माण समिति से कराया गया है। छह महीने पहले 27 लाख रुपये की लागत से हुए इस काम में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है। धमतरी के एक ठेकेदार द्वारा किया गया यह काम छह महीने बाद भी अधूरा हैं। जबकि भवन मरम्मत की पूरी राशि का आहरण कर लिया गया हैं।
ठेकेदार ने भवन मरम्मत के नाम पर महज 2 से 3 कमरों में टाइल्स मात्र लगाया गया है, जबकि भवन में न खिडक़ी और न ही दरवाजा लगाया गया है। छत भी टूटी हुई है। स्लैब का काम भी अब तक अधूरा पड़ा हुआ है। बताया गया है कि जिला निर्माण समिति ने यह काम धमतरी के जिस ठेकेदार को दिया था। उसने यह काम पेटी में देकर किसी और से कराया हैं।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरके सिंह जब कौशलनार निरीक्षण के लिए गए थे, तो उन्होंने भी इस अधूरे मरम्मत कार्य को देख कर नाराजगी व्यक्त की थी। इस मामले में उनका कहना है कि यह काम उनके कार्यकाल के नहीं है। यह पिछला किसी एजेंसी ने कराया है। काम में गड़बड़ी हुई है। हम जांच कर कार्रवाई करेंगे।


