बीजापुर

कैम्प में हमला करने वाला नक्सली गिरफ्तार
09-Dec-2021 9:03 PM
कैम्प में हमला करने वाला नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर, 9 दिसंबर। पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्चिंग के दौरान एमपुर के जंगल से एक नक्सली को गिरफ्तार किया है।

पामेड़ थाना से जिला बल  कोबरा 204 की संयुक्त पार्टी बुधवार को नक्सल विरोधी अभियान पर एमपुर की ओर निकली हुई थी। अभियान के दौरान मिलिशिया सदस्य नक्सली बेंजाम मोहन निवासी बड़सेपाल धर्मावरम थाना पामेड़ को पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया नक्सली 27 सितंबर 21 को धर्मावरम कैम्प में हमला करने की घटना में शामिल रहा।


अन्य पोस्ट