बीजापुर

डीपीआई से नहीं आया बजट-डीईओ
बीजापुर, 27 नवंबर। लोक शिक्षण स्कूल शिक्षा से बजट जारी नहीं होने से जिले में संचालित डीएवी स्कूल के 129 स्टाफ को वेतन नहीं मिल सका है, जबकि डीईओ से वेतन के लिए मांग पत्र भी भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक जिले के भोपालपटनम, आवापल्ली, बीजापुर व भैरमगढ़ में संचालित डीएवी स्कूल में कार्यरत प्रिंसिपल, शिक्षक, बाबू व चपरासी को करीब सालभर से वेतन नहीं मिला है। वेतन के लिए कई बार पत्र व्यवहार भी किया चुका है। बावजूद वेतन की राशि जारी नहीं की गई है। बताया गया है कि जिले के चारों ब्लॉकों में संचालित प्रत्येक डीएवी स्कूल में प्रिंसिपल सहित कुल 129 स्टाफ कार्यरत हैं, वही इन स्कूलों में कुल 1311 बच्चें अध्ययनरत हैं। जानकारी के मुताबिक करीब 4 करोड़ रुपये का वेतन शेष है।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर ने बताया कि डीपीआई से बजट नहीं आने की वजह से डीएवी स्कूल के स्टाफ की सैलरी नहीं मिल सकी है। इसके लिए उन्होंने भी यहां से लोक शिक्षण स्कूल शिक्षा को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि बजट आते ही वेतन जारी कर दिया जाएगा।