बीजापुर

आयुर्वेद औषधालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
11-Sep-2021 6:49 PM
आयुर्वेद औषधालय में  नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपट्टनम, 11 सितंबर।
आयुर्वेद औषधालय सकनापल्ली के अंतर्गत ग्रामपंचयत वाडला में नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य एवं जनजागरण शिविर का आयोजन 9 सितंबर को ग्राम वाडला में संचालनालय आयुष रायपुर आदेशानुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. अरविंद मरावी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ, जिसमें पंचायत के सरपंच चंद्रा कुडेम के द्वारा पूजा अर्चना कर शिविर को प्रारंभ किया गया।

ग्रामीणों को वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी के बचाव एवं उपाय के बारे में जानकारी देते हुए त्रिकुटु चूर्ण का काढ़ा एवं होम्योपैथी औषधी आर्सेनिक अल्बम वितरण किया गया एवं रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए आयुर्वेद के उपाय बताए गए। शिविर में वात रोग त्वचा रोग उदय रोग  स्त्रीरोग सर्दी खांसी आदि कुल 228 रोगियों का नि:शुल्क उपचार किया गया  इस शिविर में ग्रामपंचयत वाडला के सहायक सचिव  कोटवार  मितानीन  आयुर्वेद के फार्मासिस्ट औषधालय सेवक एवं अंशकालीन स्वच्छक का सराहनीय योगदान रहा है। यह जानकारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी सकनापल्ली के डॉ.आरसी पटेल ने दी है।
 


अन्य पोस्ट