बीजापुर

विधायक विक्रम व कलेक्टर ने झंडी दिखाकर सुपोषण रथ को किया रवाना
02-Sep-2021 8:29 PM
 विधायक विक्रम व कलेक्टर ने झंडी दिखाकर सुपोषण रथ को किया रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 2 सितंबर। जिला कार्यालय में विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम  मंडावी एवं कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने राष्ट्रीय सुपोषण माह 2021 के सुपोषणरथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  यह रथ एक सितम्बर से आगामी तीस सितंबर तक जिले के चारों ब्लॉक उसूर, भोपालपटनम, भैरमगढ़ और बीजापुर का दौरा करेगी।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी लूपेंद्र महिनाग ने बताया कि सुपोषणरथ एक सितम्बर से तीस सितम्बर तक जिले के चारों ब्लॉक में घूमेगी, यह रथ दैनिक जीवन में खान-पान में बदलाव के लिए हरी पत्तेदार सब्ज़ी, आयरन युक्त सब्जी पालक मुनगा के सेवन करने सहित मद्यपान से दूर रहने व व्यक्तिगत और सामूहिक स्वच्छता बनाए रखने का प्रचार प्रसार करेगी।

इस अवसर पर डीएफओ अशोक पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार आदि मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट