बीजापुर

बीमार पत्रकार का हाल जानने पहुंचे विधायक
06-Aug-2021 9:06 PM
 बीमार पत्रकार का हाल जानने पहुंचे विधायक

   इलाज के लिए की 50 हजार की आर्थिक मदद   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर,  6 अगस्त। कुछ माह से लगातार बीमार चल रहे जिले के वरिष्ठ पत्रकार समैया पागे से शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी मिलने पहुंचे। उन्होंने पत्रकार पागे से मिलकर उन्हें इलाज के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद कर इलाज के लिए आगे भी हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।

 बीजापुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार समैया पागे का उपचार हैदराबाद में हो रहा है। इलाज के कारण उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। शुक्रवार बीजापुर पहुंचे विधायक विक्रम मंडावी से स्थानीय पत्रकारों ने मिलकर इस बात की उन्हें सूचना दी। विधायक विक्रम तत्काल बीमार पत्रकार से मिलने उनके घर पहुंचे,घर पहुंच पत्रकार पागे  का हाल चाल पूछा और उन्हें  50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी। साथ ही विधायक विक्रम ने पत्रकार पागे को आगे भी इलाज में हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है।

इस अवसर पर विधायक के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर,बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, मीडिया प्रभारी राजेश जैन सहित बीजापुर के पत्रकार  भी मौजूद रहे।  पत्रकार समैया पागे ने मदद के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया है।


अन्य पोस्ट