बेमेतरा

ग्रीष्म ऋतु में धान की उपज नहीं लेना स्वागत योग्य - छाबड़ा
31-Oct-2025 3:33 PM
ग्रीष्म ऋतु में धान की उपज नहीं लेना स्वागत योग्य - छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 31 अक्टूबर।  जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं बेमेतरा के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि जिले के किसानों ने जो ग्रीष्म ऋतु में दूसरी फसल के रूप में धान की फसल नहीं लेने का जो फैसला किया है। इस पर बेमेतरा जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किया है वह स्वागत योग्य है किंतु जिला प्रशासन को सजग रहना होगा कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी भाजपा कार्यकर्ताओं के रेत और विशेष रूप से बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में पानी के नाम पर हाहाकार मच जाएगा। पूर्व में भाजपा के लोगों ने जिस तरह से रेत चोरी करने के लिए शिवनाथ नदी पर बने हुए एनीकट के गेट खोल दिया नदी के पानी बहाया गया और रेत खनन किया गया इसके कारण पूरे बेमेतरा वासियों को भीष्ण गर्मी में पानी के लिए त्राहि-त्राहि होना पड़ा।

जिले के खनिज और प्रशासनिक अधिकारी मूकदर्शक बनकर देखते रह गए किंतु किसी ने भी पानी की इस बर्बादी को रोकने का प्रयास नहीं किया जबकि कांग्रेस के द्वारा लगातार विगत वर्ष भी प्रशासन को आगाह किया जाता रहा है। आम जनता भी इस बात को भली भांति समझ रही है कि वर्षा ऋतु में बेमेतरा जिले में अल्प वर्षा हुई है तथा पूर्व में भीषण पेयजल तथा निस्तारी के लिए जल की समस्या का सामना करना पड़ा है।


अन्य पोस्ट