बेमेतरा

मैं पहले भी साहू समाज के लिए समर्पित रहा हूं और आगे भी रहूंगा— छाबड़ा
31-Oct-2025 3:24 PM
मैं पहले भी साहू समाज के लिए समर्पित रहा हूं और आगे भी रहूंगा— छाबड़ा

मृतक के परिवार से मिले पूर्व विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 31 अक्टूबर। पूर्व विधायक और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने हाल ही में हुए सडक़ हादसे में मृत जीवन साहू के परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पीडि़त परिवार को हरसंभव सहायता का भरोसा दिया। पूर्व विधायक छाबड़ा ने कहा कि हादसे के बाद उन्होंने घटना के दूसरे दिन मृतक के परिवार से फोन पर बात की थी और बाद में स्वयं उनके घर जाकर मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हादसे के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं और पुलिस से इस संबंध में पारदर्शी कार्रवाई की अपेक्षा है। छाबड़ा ने बताया कि इस प्रकरण में उनके विरुद्ध जिला साहू समाज के अध्यक्ष के लेटरपैड पर जारी निंदा प्रस्ताव और बहिष्कार का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वे प्रारंभ से ही पीडि़त परिवार के साथ खड़े हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी आंदोलन में सक्रिय भागीदारी की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के कुछ नेता, जो स्वयं साहू समाज से हैं, उन्होंने इस घटना पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और न ही पीडि़त परिवार से मुलाकात की। छाबड़ा ने कहा, मैं साहू समाज को अपना परिवार मानता हूं। मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत से ही ताम्रध्वज साहू जी के सानिध्य में मेरा साहू समाज से गहरा जुड़ाव रहा है।

 किसी एक व्यक्ति के पत्र लिखने से मेरा समाज से संबंध खत्म नहीं हो सकता। मैं पहले भी साहू समाज के लिए समर्पित रहा हूं और आगे भी रहूंगा।

इस दौरान रवि परगनिहा, भारत भूषण साहू, शशि प्रभा गायकवाड़, **सुमित राजपूत, दीपक दिनकर, किशन साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट