बेमेतरा

अवैध अप्रवासियों व घुसपैठियों की लगातार की जा रही खोज
17-May-2025 3:19 PM
अवैध अप्रवासियों व घुसपैठियों की लगातार की जा रही खोज

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 17 मई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने अनाधिकृत अवैध रूप से रह रहे, अवैध अप्रवासी बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों की तलाश, पहचान कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं उन्हें वापस भेजे जाने की कार्यवाही के लिए बेमेतरा जिले में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

बेमेतरा पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना, चौकी क्षेत्रांतर्गत में घुमंतु, डेरा लगाकर रहने, ठेला, गुमटी लगाने वाले, फेरी कपड़ा बेचने वाले, और मकान किराये पर रहने एवं अन्य मुसाफिर लोगों को आधार कार्ड एप से मिलान कर चेकिंग की गई हैं। सब सही पाया गया है। यह आधार कार्ड की चेकिंग कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। समाधान ऐप में किराएदार का मकान मालिक के माध्यम से और हॉटल लाज संचालक के द्वारा हाटॅल लाज में रूकने वालों का डाटा अपलोड की जा रही है, जिसकी चेकिंग लगातार जारी हैं।

 

चेकिंग के दौरान वार्ड पार्षद, ग्राम सरपंच एवं ग्राम कोटवार को भी हिदायत दी गई कि किसी भी अंजान लोगो को ग्रामों में ठहरने न दें। साथ ही पुलिस थाना को सूचित करे। किसी भी प्रकार की संदिग्ध व्यक्ति दिखने एवं कोई बाहर से आकर कही रूका हो जो आपको संदिग्ध लगे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। साथ ही मकान मालिकों को बाहरी व्यक्तियों की सूचना मकान किराए में देने के पूर्व थाने में नोट कराने की हिदायत दी गई।

आम जनता से अपील की जाती है कि बाहरी व्यक्तियों को किराए में मकान देने से पूर्व इसकी सूचना अनिवार्य रूप से थाना में नोट कराएं। इस अभियान का उद्देश्य अपराध पर अंकुश लगाना एवं जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाना है।


अन्य पोस्ट