बेमेतरा
सुशासन तिहार शासन और जनता के बीच विश्वास को मजबूत करने की पहल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 अप्रैल। जनचौपाल में जिले के रहवासियों को सुशासन तिहार का फार्म थमाया गया। इसके बाद ग्रामीणों अपना शिकायत-पत्र तालाबंद पेटी में डाला। प्रारंभिक समय में सरकारी कर्मचारी द्वारा जनता की कमी को देखते हुए एक आवेदन डाला गया। हालांकि अंतिम समय तक 50 से अधिक आवेदन पेटी में डाले गए हैं। जिले के लोगों को 11 अप्रैल तक अभियान के तहत मांग से संबधित पत्र को सुशासन पेटी में डालने का अवसर मिलेगा। निर्धारित समय तक डाले गए आवेदन के निराकरण के लिए एक माह का समय निर्धारित किया गया है। कलेक्टोरेट में मंगलवार को जनचौपाल में आवेदन करने वालों ने ही समाधान पेटी में अपना आवदेन डाला है।
जिला प्रशासन, तहसील कार्यालयों, पंचायत भवनों, हाट बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर समाधान पेटियां उपलब्ध रहें ताकि नागरिक निर्भीक होकर अपनी बात रख सकें। यह पहल शासन और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत करेगी और सुशासन की दिशा में एक ठोस कदम साबित होगी। सुशासन तिहार 2025 में यह पहल की गई है कि मौके पर पहुंचकर अपनी मांग शिकायत व समस्या को पेटी में डाल सकते हैं जिसके बाद निराकरण की कार्यवाही होगी। बताया गया कि समाधान पेटी में आवेदन देने वालों की मांग, समस्या व शिकायत का निराकरण एक माह की अवधि में किया जाएगा। साथ ही किए गए शिकायतों की जांच भी की जाएगी।
पेटी से समाधान तभी सार्थक
लोकनिर्माण विभाग द्वारा जमीन अधिग्रहण करने के बाद बगैर मुआवजा वितरित किए सडक़ निर्माण पर ग्राम बंसापुर के जमीन मालिकों ने आपत्ति जताई है। ग्रामीणो ने मुआवजा जारी करने के लिए दो साल से आवेदन देने के बाद भी मुआवजा नही मिलने पर असंतोष जाहिर किया है। जमीन खोने वाले सुशील कुमार, फलित राम, महेश, नरेन्द्र व मोहन ने बताया कि जनचौपाल में निराकरण नहीं किया गया है। अब समाधान पेटी में आवेदन दे रहे हैं। इसमें निराकरण नहीं हुआ तो हमारा व्यवस्था पर विश्वास नहीं रहेगा। ग्राम बैजलपुर निवासी भगवती साहू ने बताया कि पहले उसे केवल 150 रूपए का बिजली बिल आता था पर अब उसे अचानक 38 हजार का बिजली बिल थमाया गया है जिसे माफ करने के लिए लिखे आवेदन को पेटी में डाला है।
समाधान कर दो...
दाढ़ी तहसील के मरजादपुर के ग्रामीण भरतलाल यादव की बेमौसम बारिश की वजह से 9 एकड़ की फसल खराब हो गई थी। ओलावृष्टि से नुकसान झेलने के बाद एक साल से आवेदन लेकर कार्यालय आ रहे युवक ने बताया, सालभर से आवेदन देते आ रहा है। लेकिन समाधान पेटी में पहली बार आवेदन डाला है। समाधान से उसे क्षतिपूर्ति राशि जारी की जानी चाहिए।
तालाबंद पेटी में विभिन्न शिकायतों व मांगों के 52 आवेदन
जानकारी के अनुसार जिला कार्यालय बेमेतरा में लगाई गई पेटी में विभिन्न समस्याओं, मांगों और शिकायत संबंधी 52 आवेदन प्राप्त हुए। साथ ही, आवेदन ऑनलाइन प्राप्त करने की व्यवस्था की गई हैं। प्रत्येक आवेदन को पोर्टल में पंजीकृत कर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा, जिसके लिए आवेदनकर्ता को पावती दी गई है।
19 जनचौपाल में, 20वां आवेदन समाधान में
ग्राम कंदई निवासी डे सिह पटेल ने बताया कि उसके गांव में अवैध तरीके से ईंट भ_ा का संचालन खनिज विभाग के संरक्षण में चल रहा है जिसे हटाने के लिए वह जनदर्शन व जनचौपाल में चार साल के दौरान 19 बार आवेदन लगा चुके हैं लेकिन आजतक कार्यवाही नहीं हुई हैं। मंगलवार को समाधान शिविर में आकर आवेदन पेटी में डाला है।
जिला अस्पताल में स्पीच थैरपी का उपचार हो
लोलेसरा निवासी युवक पिकेश्वर ने समाधान पेटी में लोककल्याण के लिए आवेदन डाला है। वर्मा ने बताया कि जिला अस्तपाल में 31 दिसंबर तक स्पीचथेरेपिस्ट की सेवा मिलते रहा है। इसके बाद से बंद हो गया है। उसकी 11 साल की पुत्री बोल व सुन नही ंपाती है जिसका उपचार करा रहा था जो अब नहीं हो रहा है। इसी तरह अन्य मरीजों का उपचार बंद हो गया है। समस्या को देखते हुए उपचार की सुविधा प्रांरभ करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है।


