बेमेतरा
ठेकेदारों को कार्य पूर्ण करने 7 दिन का समय, अन्यथा कार्य निरस्त होंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 मार्च। नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद बेमेतरा में प्रेसिडेंट इन काउंसिल की प्रथम बैठक आहूत की गई । जिसमें प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, सभापति और काउंसिल सदस्य राजकुमार खांडे ,पंचू साहू ,विकास कुमार तंबोली, नीतू कोठारी, गौरव साहू और आकिब मलकानी उपस्थित रहे। आज की बैठक में नगर विकास की चर्चा हुई और समस्या पर ध्यान देकर कुछ नए योजनाओं को लेकर निर्णय लिया गया। जिसमें मां भद्रकाली महोत्सव मनाने का प्रस्ताव शासन को मंजूरी के लिए भेजने का है।
जल संरक्षण के लिए घरों में वाटर हार्वेस्टिंग का करें निर्माण
बैठक में मुख्य रूप से नगर में जल संकट,जल की समस्या को लेकर गंभीर चर्चा की गई जिसके लिए जल संरक्षण के लिए वाटर हार्वेस्टिंग एसटीपी निर्माण और जल संकट से निपटने दो बड़ी टंकियां का निर्माण जिसकी क्षमता 5 लाख लीटर के लगभग होगी ,उसके निर्माण कार्य का प्रस्ताव लाया गया, जिसे सर्वसमति से सभी सदस्यों ने प्रस्ताव को पारित कर दिया। सामुदायिक भवन और सीसी रोड, नाली मरमत कार्य का प्रस्ताव रखा गया।
ढाई एकड़ में बनेगा होलसेल मार्केट
गौ माता संरक्षण और संवर्धन के लिए गायों के रहने की जगह और चारा पानी के साथ स्थान देकर व्यवस्थित करने। जहां-जहां पालिका को शासन द्वारा जमीन आवंटन हुआ है, वहां वहां ईडब्ल्यूएस मकान का निर्माण और वार्ड नंबर 13 सिंघोरी में होलसेल मार्केट ढाई एकड़ में बनाने जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव लाया गया।
विधायक निधि से होंगे विभिन्न कार्य
विधायक निधि मद से ही मोहभ_ा में शीतला मंदिर के पास एक अतिरिक्त कक्ष और दो पानी टैंकर क्रय के लिए निर्णय लिया गया। नवागढ़ चौक और कोबिया चौक में शौचालय निर्माण करने का निर्णय पास हुआ। सभी मुक्तिधामों में शौचालय निर्माण करना है इस पर चर्चा और प्रस्ताव पास करते हुए बैठक समाप्त की गई। बैठक सीएमओ नगर पालिका कोमल ठाकुर समेत अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।


