बेमेतरा

2 सडक़ हादसे में 4 की मौत और 2 घायल
03-Nov-2024 3:04 PM
2 सडक़ हादसे में 4 की मौत और 2 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,  3 नवंबर। 
शुक्रवार को हुए दो अलग-अलग सडक़ दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। दोनों सडक़ दुर्घटना में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर दो बजे के करीब बेमेतरा दुर्ग स्टेट हाईवे में ग्राम सावतपुर के पास राईस मिल के सामने दो मोटर सायकल में आमने-सामने टक्कर हो गई। इससे मौके पर ही गंभीर रूप से घायल एक युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं दो युवक का जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक में दो युवक ग्राम डरजरा व एक अन्य युवक ग्राम निनवा का निवासी था। 

घटना को लेकर बताया गया कि ग्राम डरजरा निवासी दो व्यक्ति मुकुंद निषाद व अवध निषाद दोनों मोटर सायकल से बेमेतरा आये थे जो वापस अपने गांव डरजरा जा रहे थे कि ग्राम निनवा निवासी मनीष वर्मा अपने छोटे भाई मनोज वर्मा व दीपक वर्मा बाइक से बेमेतरा आ रहे थे दोनों के मोटर सायकल में टक्कर हो गई जिससे मनीष वर्मा का मौके पर हीमौत हो गई। साजा थाना प्रभारी वर्मा ने लोगों की मदद से सभी को एक वाहन से जिला अस्पाल रवाना कराया। जहां पर डॉक्टर ने मनीष की मौत की पुष्टि की। वहीं डरजरा निवासी मुकुंद निषाद व अवध निषाद का जिला अस्पताल में ही उपचार के दौरान मौत हो गई । 

हादसे में मनोज वर्मा को गंभीर चोट पहंची है वही दीपक भी घायल हुआ था। घटना के बाद मृतक के शव को मरच्यूरी में रखा गया था जहां पर डॉक्टर से पीएम कराने के बाद शव परिवार वालो को सौंप दिया गया है।

त्योहार के लिए सामान लेने गए थे 
ग्राम डरजरा निवासी दोनों युवक बाइक से बेमेतरा आये थे जहां पर त्यौहार के लिए जरूरी खरीदारी करने के बाद वापस अपने गांव जा रहेे थे कि घटना में दोनों की मौत हो गई । हादसे के दौरान दोनों युवकों द्वारा खरीदा सामान सडक़ पर बिखरा हुआ था । हादसे के बाद ग्राम डरजरा व ग्राम निनवा में शोक माहैाल रहा है। पुलिस ने मृतकों के परिजन की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ किया है।

बाइक से गिरकर युवक की मौत
शुक्रवार को रांका गांव से बुढ़ा जौग मार्ग में बाइक चला रहे युवक हुलास राम साहू की गिरकर मौत हो गई। बताया गया कि युवक 30 अक्टूबर को बाइक से निकला था जो वापस नहीं आया था । इसके बाद युवक का क्षतिग्रस्त दो पहिया व युवक का शव सडक़ किनारे देखा गया इसकी सूचना पाकर परिवार के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। पुलिस ने कार्यावाही करने के बाद शव का जिला अस्पताल में पीएम कराया गया। इसके बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया हैं। पुलिस ने रिपोर्टकर्ता छन्नू साहू की सूचना पर मर्ग कायम कर लिया है।


अन्य पोस्ट